Video: जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 21 लाख रुपये से 14 परिवारों ने बनाए घर

स्वर्ण जयंती आश्रय योजना ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में नई उम्मीद जगाई है। इस योजना के तहत अब तक 14 परिवारों ने अपने मकान निर्माण का सपना पूरा किया है, जिन पर लगभग 21 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। प्रत्येक पात्र परिवार को गृह निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जलपेहड़ निवासी लाभार्थी नीटू ने कहा कि पहले उनका मकान कच्चा था। इसकी छत टपकती थी और बारिश के समय पानी घर के अंदर आ जाता था। सरकार की इस मदद के कारण अब हमारा सपना पूरा हुआ है और हम अपने पक्के घर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं आरठी निवासी चेहर सिंह ने बताया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। सरकार से मिली आर्थिक सहायता से ही हम पक्का मकान बनाने में सक्षम हुए हैं। तहसील कल्याण अधिकारी, जोगिंद्रनगर चंदन वीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत कुल 14 परिवारों को लाभान्वित कर लगभग 21 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया है। कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत हर पात्र व्यक्ति को पक्के मकान का अधिकार देने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए पात्र लाभार्थियों को दो किस्तों में डेढ़ लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video: जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 21 लाख रुपये से 14 परिवारों ने बनाए घर #SubahSamachar