भिवानी में दशहरे पर होगा 100 फीट रावण का दहन

भिवानी में दशहरे पर हर साल की तरह इस बार भी किरोड़ीमल पार्क में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। फिलहाल शहर के प्रेक्षा विहार में पुतलों को यूपी के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस बार दशहरे पर 100 फीट के रावण मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला तैयार किया जा रहा है। अग्रसेन रामलीला कमेटी के प्रधान विजय बंसल टैणी ने बताया कि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य अंतिम दौर की तरफ है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक अक्तूबर को इन पुतलों को किरोड़ीमल पार्क में खड़ा कर दिया जाएगा। पुतलों को बनाने के लिए 20 कारीगर गाजियाबाद से आए हुए हैं। दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई पर जीत का प्रतीक है। किरोड़ीमल पार्क में बैठने की, पानी की, सुरक्षा की सभी सुविधाएं मिलेंगी। सभी शहरवासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम देखने पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी के रूप में तीसरी आंख सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगी। 10 लाख रुपये की लागत से ये सभी पुतले तैयार किए जा रहे हैं और प्रदूषण रहित कोल्ड पटाखे लगाए जाएंगे। वहीं, कार्यक्रम में जयपुर से निष्ठा अग्रवाल की नृत्य प्रस्तुति भी दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी में दशहरे पर होगा 100 फीट रावण का दहन #SubahSamachar