Chamba News: घर के बाहर से वाहन चोरी, पुलिस में मामला दर्ज
चंबा। शहर के समीप स्थित जुलाहकड़ी मोहल्ला में घर के बाहर से वाहन चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने तहरीर दी है कि 28 मई को 2025 को उन्होने एक वाहन सलूणी निवासी व्यक्ति से खरीदा था। बीते दिनों उसके पति ने वाहन घर के समीप पार्क किया। वाहन के भीतर घर का राशन भी था। जिसकी लागत करीब दस हजार रुपये थी। जब सुबह वे अपनी गाड़ी से राशन निकालने गए तो गाड़ी ही गायब थी। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली है मगर कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 23:25 IST
Chamba News: घर के बाहर से वाहन चोरी, पुलिस में मामला दर्ज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
