Varanasi News: कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले किशोर-किशोरी, नहीं पहुंची पुलिस; परिजनों ने किया ये काम
सेवापुरी के जंसा कस्बे में एक घर के कमरे में किशोर-किशोरी आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर एकत्रित लोगों ने चंद मिनट में ही दोनों की शादी करा कर किशोरी को किशोर के घर पहुंचा दिया। यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जंसा कस्बे का 16 वर्षीय किशोर अपने पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी से प्यार करता था। दोनों हाईस्कूल में पढ़ते हैं। रविवार की शाम जब प्रेमिका के घर के लोग खेत में काम करने गए थे तो वह प्रेमी को बुला ली। दोनों एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में थे, उसी दौरान किशोरी की मां वहां पहुंच गई और हंगामा करने लगी। शोर सुनकर किशोर के पक्ष के लोग भी वहां आ गए। गांव के लोगों ने डायल 112 और जंसा थाने की पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई नहीं आया। इस पर दोनों की घर में ही शादी करा दी गई। इसके बाद किशोरी को किशोर के घर पहुंचा दिया गया। इस मामले में एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 22:29 IST
Varanasi News: कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले किशोर-किशोरी, नहीं पहुंची पुलिस; परिजनों ने किया ये काम #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar