वाराणसी एयरपोर्ट: दो मीटर मोटी होगी टनल की छत, बोइंग विमान लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टनल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए रघुनाथपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास खोदाई कराई गई है। इसकी छत दो मीटर मोटी होगी। इसके ऊपर बोइंग विमान बिना किसी रुकावट के लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे। टनल में काशी की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसके निर्माण पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टनल की भीतरी दीवारों पर 3 डी पेंटिंग के जरिये आध्यात्मिक धरोहरों को दर्शाया जाएगा। 3डी लाइटिंग वाले कृत्रिम पेड़ लगाए जाएंगे जो रात में रंग बदलते हुए मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करेंगे। टनल की सुरक्षा और निगरानी के लिए एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी सजावट और डिजाइन पर भी करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एनएचएआई इस टनल का निर्माण करा रहा है। एयरपोर्ट के पास बनने वाली टनल की लंबाई करीब 500 मीटर रहेगी। गहराई 10 मीटर होगी। बाबतपुर-बसनी रोड पर 50 मीटर का बनेगा ओवरब्रिज टनल के बीच में बाबतपुर-बसनी रोड है। इसे पार कराने के लिए ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह ओवरब्रिज मात्र 50 मीटर ही लंबा होगा। गहरा होने के कारण ऊंचाई ज्यादा नहीं होगी। इसका निर्माण कार्य सितंबर 2025 में शुरू हुआ था। क्या बोले अधिकारी एयरपोर्ट के पासटनल केनिर्माणशुरूहोगयाहै।खोदाई कीजारहीहै।कला औरप्रकृतिसुरंग परियोजनाकेतहतइसमेंकामकरायाजाएगा।काशीकीसांस्कृतिकझलक देखनेकोमिलगी।-अरुण कुमार,पीडीएनएचएआई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 12:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी एयरपोर्ट: दो मीटर मोटी होगी टनल की छत, बोइंग विमान लैंड और टेक-ऑफ कर सकेंगे #CityStates #Varanasi #VaranasiAirport #VaranasiNews #UpNews #SubahSamachar