Lucknow News: आज से वाराणसी तक चलेगी मेरठ लखनऊ वंदे भारत

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। मेरठ सिटी से लखनऊ के बीच चलने वाली 22490/89 वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार से वाराणसी तक चलाई जाएगी। मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन 459 किमी की दूरी तय कर रही थी। वाराणसी तक विस्तार होने पर यह 783 किमी दूरी हो जाएगी। 22490 वंदे भारत मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली होते हुए दोपहर 1:45 लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर यह ट्रेन दोपहर 3:53 बजे अयोध्या होकर शाम 6:25 वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 22489 वंदे भारत वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलकर 11:40 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वहां से दोपहर 1:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी और बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ होकर रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी। अब मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़, बरेली के लोगों को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी और श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या पहुंचने में आसानी प्रदान करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lko bsb



Lucknow News: आज से वाराणसी तक चलेगी मेरठ लखनऊ वंदे भारत #Lko #Bsb #SubahSamachar