काम की बात: अयोध्या होते हुए वाराणसी तक दौड़ेगी वंदे भारत, कल शहर में बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें
आठ महीने के इंतजार के बाद बुधवार से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का संचालन अयोध्या होते हुए वाराणसी तक शुरू हो जाएगा। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को दिसंबर 2024 में वाराणसी तक विस्तार दिया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हुआ। बरेली से अयोध्या धाम और वाराणसी के लिए वंदे भारत जैसी कोई लग्जरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन नहीं है। ऐसे में लोगों को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत के वाराणसी तक संचालन का बेसब्री से इंतजार था। बुधवार को 22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत मेरठ सिटी से सुबह 6:35 बजे चलने के बाद 8:35 बजे मुरादाबाद और सुबह 9:58 बजे बरेली जंक्शन आएगी। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे लखनऊ, 3:53 बजे अयोध्या धाम और शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में बृहस्पतिवार से 22489 वाराणसी-मेरठ वंदे भारत वाराणसी से सुबह 9:10 बजे चलने के बाद 11:40 अयोध्या धाम, दोपहर 1:40 बजे लखनऊ, शाम 5:17 बजे बरेली आएगी। इसके बाद 6:50 बजे मुरादाबाद और रात 9:05 बजे मेरठ पहुंचेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:38 IST
काम की बात: अयोध्या होते हुए वाराणसी तक दौड़ेगी वंदे भारत, कल शहर में बंद रहेंगी मीट-मांस की दुकानें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #MeerutLucknowVandeBharat #VaranasiLatestNews #SubahSamachar