UP: मेरठ में 70 दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, रोजी-रोटी पर मंडरा रहा संकट, व्यापारयों ने कर दी ये मांग
दिल्ली रोड पर रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण अंतिम चरण में है। इसी को लेकर जगदीश मंडप के दोनों तरफ की 70 दुकानों पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच संयुक्त व्यापार संघ ने वर्तमान सर्किल रेट के अनुसार चार गुना मुआवजा देने की मांग की है। हालांकि संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन ने 1.50 लाख प्रति वर्ग मीटर मुआवजा, 5 लाख प्रति मालिक को क्षतिपूर्ति देने की तैयारी कर ली है। साथ ही ब्याज भी दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:11 IST
UP: मेरठ में 70 दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, रोजी-रोटी पर मंडरा रहा संकट, व्यापारयों ने कर दी ये मांग #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #PreparationToRunBulldozerOn70ShopsInMeerut #LivelihoodWillBeInDanger #TradersMadeThisDemand #SubahSamachar
