मदरसों में गूंजा राष्ट्रगान: उप्र मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश, छात्रों ने दुआ के साथ गाया जन-गण-मन
उन्नाव जिले में उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के आदेश पर अमल शुरू हो गया। पहले ही दिन मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान गूंजा। मदरसों में पढऩे वाले छात्र, छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भेजे गए पत्र में उप्र मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान गाना अनिवार्य करने की जानकारी दी थी। इस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित सोनकर ने जनपद में संचालित 401 मदरसा संचालकों को पत्र जारी किया। इसमें बताया कि मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसलिए इसका पालन कराया जाए। इसी आदेश के क्रम में गुरुवार से मदरसों में राष्ट्रगान गाना शुरू हो गया। शहर के एबीनगर जामा मस्जिद के निकट संचालित मदरसा दारूल उलूम फैज-ए-आम में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं ने दुआ के साथ राष्ट्रगान भी गाया। सभी बच्चे परिसर में एक स्थान पर एकत्रित हुए। इसके बाद जन, गण, मन का गान किया। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित सोनकर ने बताया कि परिषद के आदेश के क्रम में सभी मदरसा संचालकों को पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र पर अमल भी शुरू हो गया है। पहले ही दिन मदरसों में राष्ट्रगान गाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 13, 2022, 22:50 IST
मदरसों में गूंजा राष्ट्रगान: उप्र मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया आदेश, छात्रों ने दुआ के साथ गाया जन-गण-मन #CityStates #Kanpur #Unnao #UpNews #BreakingNews #KanpurNews #KanpurNewsToday #KanpurNewsInHindi #UpMadrasaEducationCouncil #StudentsSangJan-gana-mana #NationalAnthem #NationalAnthemOfIndia #YogiGovernment #NationalAnthemResonatedInMadrasas #NationalAnthemCompulsoaryInMadarsa #SubahSamachar