नए झांसी को मिली मंजूरी: ट्रांसपोर्ट नगर का इंतजार, जेडीए ने पिछले महीने रेरा की मंजूरी के लिए किया था आवेदन

करारी और रुंदकरारी में विकसित हो रहे नए झांसी को तो रेरा की मंजूरी मिल गई है। अब ट्रांसपोर्ट नगर को हरी झंडी मिलने का इंतजार है। जेडीए ने पिछले महीने ही रेरा की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। यहां पर सड़क समेत सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी की जा चुकी हैं। झांसी में अभी ट्रांसपोर्ट नगर नहीं है। जबकि, पिछले 20 वर्षों से इसे बनाने के लिए कवायद जारी है। कई बार सर्वे भी किया गया, मगर जमीन न मिल पाने से प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। फिर झांसी विकास प्राधिकरण ने पहल करते हुए ग्वालियर मार्ग स्थित करारी में नगर निगम की 76 एकड़ जमीन चिह्नित की। इसके एवज में नगर निगम को करीब 28 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया। यहां दो चरण में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जा रहा है। करीब 15 एकड़ में पहला पैच बनकर तैयार है। यहां पर सड़क भी बन चुकी है। इसके अलावा बिजली, पानी से लेकर समस्त सुविधाएं विकसित कर दी गई हैं। बीते सितंबर में जेडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर की रेरा मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा था। हालांकि, डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी अब तक रेरा की मंजूरी नहीं मिल पाई है। चूंकि, चार महीने बाद इसी माह 128 एकड़ में विकसित किए जा रहे नए झांसी के पहले चरण को मंजूरी मिली है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट नगर को भी जल्द हरी झंडी मिलने की उम्मीद जग गई है। 50 दुकानें भी बनकर तैयार ट्रांसपोर्ट नगर में 50 दुकानें भी बनकर तैयार हो चुकी हैं। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को लॉटरी अथवा नीलामी के जरिये झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा इन दुकानों का आवंटन किया जाएगा। यहां पर जेडीए के गोदाम बनाने की भी योजना है। जेडीए उपाध्यक्ष आलाेक कुमार यादव ने बताया किइस महीने के अंत तक ट्रांसपोर्ट नगर को रेरा की मंजूरी मिलने की संभावना है। उसके बाद यहां बनी दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 07:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए झांसी को मिली मंजूरी: ट्रांसपोर्ट नगर का इंतजार, जेडीए ने पिछले महीने रेरा की मंजूरी के लिए किया था आवेदन #CityStates #Jhansi #Jda #Rera #TransportNagar #SubahSamachar