US-China: पुतिन से बैठक रद्द कर जिनपिंग से मुलाकात करेंगे ट्रंप, द. कोरिया में रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) अपने आगामी कूटनीतिक दौरे का एलान किया, जिसके तहत वे मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे। ट्रंप इस दौरे पर दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने वाले हैं। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रस्तावित शिखर वार्ता रद्द कर दी है। उन्होंने कहा, मुझे यह सही नहीं लगा। ट्रंप ने कहा कि वे 'एक बेकार बैठक' नहीं करना चाहते थे। ट्रंप के इस निर्णय को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी कूटनीतिक गतिविधियों के नए स्वरूप के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US-China: पुतिन से बैठक रद्द कर जिनपिंग से मुलाकात करेंगे ट्रंप, द. कोरिया में रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी बैठक #World #International #DonaldTrump #ChinesePresident #XiJinping #SouthKorea #Russia-ukraineWar #SubahSamachar