UP Board : 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 से, 16 से 20 जनवरी तक प्री-बोर्ड पेपर, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगी, जबकि 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी के बीच होंगी। परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। सचिव ने बताया कि 21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। वहीं, 29 जनवरी से 5 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में विद्यार्थी प्रयोगात्मक परीक्षाएं देंगे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए जल्द परीक्षकों की तैनाती की जाएगी। हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा के अंक, नैतिक, योग, खेल, शारीरिक शिक्षा में छात्रों के प्राप्तांक 25 जनवरी तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board : 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 से, 16 से 20 जनवरी तक प्री-बोर्ड पेपर, आदेश जारी #CityStates #Lucknow #UpBoardPracticalDate2023 #SubahSamachar