यूपी: लखनऊ से बैंकॉक जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान हुई बंद, यात्री न मिलने से हुआ ये फैसला
राजधानी से बैंकॉक जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान बंद कर दी गई है। यात्री नहीं मिलने के चलते एयरलाइन को नुकसान उठाना पड़ रहा था। एयरलाइन ने इस विमान को रियाद (सऊदी अरब) रूट पर शिफ्ट कर दिया है। फ्लाइट बंद होने से यात्रियों के लिए विकल्प सीमित हो गए हैं। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) से बैंकॉक के स्वर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से सीधी विमान सेवा दी जा रही थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-106 अमौसी एयरपोर्ट से सुबह 9ः36 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2ः50 बजे बैंकॉक एयरपोर्ट पहुंचती थी। ऐसे ही वापसी में बैंकॉक से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-105 दोपहर 3ः50 बजे उड़ान भरकर रात पौने दस बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करती थी। बैंकॉक रूट पर लखनऊ से दो सीधी विमान सेवाएं संचालित हो रही थीं। इसमें एअर इंडिया एक्सप्रेस की उपरोक्त उड़ान के अतिरिक्त थाई एअर एशिया की सीधी उड़ान सेवा एफडी-147 अमौसी से रात 11ः30 बजे उड़ान भरकर सुबह 4ः20 बजे बैंकॉक लैंड करती है। वापसी में एफडी-146 बैंकॉक से रात 8ः30 बजे उड़ान भरकर रात 10ः35 बजे लखनऊ पहुंचती है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान बंद होने के बाद सिर्फ थाई एअर एशिया की फ्लाइट रूट पर बची है। इसलिए बंद हो गई फ्लाइट एयरलाइन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान लखनऊ से बैंकॉक के बीच ही चल रही थी। इससे आवाजाही का खर्च निकालना मुश्किल हो रहा था। जबकि थाई एअर एशिया की उड़ान लखनऊ से बैंकॉक के बाद आगे बाली व अन्य एयरपोर्ट तक भी जाती है, जिससे लखनऊ-बैंकॉक रूट के नुकसान की भरपाई आगे के रूट से हो जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:53 IST
यूपी: लखनऊ से बैंकॉक जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान हुई बंद, यात्री न मिलने से हुआ ये फैसला #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AirIndiaExpress #LucknowToBangkokFlights #LucknowAirport #SubahSamachar
