छुआछूत सबसे बड़ा अपराध और भगवान का अपमान : शांता कुमार

पालमपुर (कांगड़ा)। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में एक 12 वर्षीय दलित बच्चे की आत्महत्या की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। छुआछूत सबसे बड़ा अपराध भी है और पाप भी। यह भगवान का अपमान है, क्योंकि भगवान ने सबको समान बनाया है।उन्होंने कहा कि बच्चा पड़ोस के एक ऊंची जाति के घर में चला गया था, जहां महिला ने उसे पकड़कर कहा कि घर अपवित्र हो गया और उसे गोशाला में बंद कर दिया गया। अगले दिन जब बच्चा गोशाला से निकलकर अपने घर लौटा, तो उसने अपनी मां से कहा कि इतना बड़ा अपमान वह सहन नहीं कर पा रहा, जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शांता कुमार ने कहा कि छुआछूत जैसी कुरीतियां, जिनके कारण भारत को सदियों तक गुलामी सहनी पड़ी, आज भी कुछ स्थानों पर जीवित हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है कि 21वीं सदी के भारत में आज भी जातिगत भेदभाव के कारण किसी मासूम बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने समाज से ऐसी कुरीतियों के उन्मूलन का आह्वान किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छुआछूत सबसे बड़ा अपराध और भगवान का अपमान : शांता कुमार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar