Jammu News: केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया पोस्ट ग्रेजुएट ब्यॉज ट्राइबल हॉस्टल का दौरा

अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। आयुष मंत्रालय की केंद्रीय संयुक्त सचिव कविता गर्ग ने सोमवार को पोस्ट ग्रेजुएट ब्यॉज ट्राइबल हॉस्टल जम्मू का दौरा किया। इस दौरान जनजातीय गौरव सप्ताह समारोह में भाग लिया। दौरे के दौरान उन्होंने छात्रावास में जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग के निदेशक मुशीर अहमद मिर्जा, जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त संदीप सेइंत्रा, इशिता राठी, विभाग के उप निदेशक डॉ. अब्दुल खबीर सहित अधिकारी उपस्थित रहे। गर्ग ने सरकार की आउटरीच पहल के रूप में भूमिका पर जोर देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचे। यह कार्यक्रम सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली पहल की शृंखला में से एक है। इसका उद्देश्य आदिवासी कला, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करना, आबादी के बीच अधिक समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देना है। डॉ. अब्दुल खबीर ने आदिवासी छात्रों के लिए विभिन्न पहल की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने विभाग द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे सुधारात्मक उपायों पर भी प्रकाश डाला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: केंद्रीय संयुक्त सचिव ने किया पोस्ट ग्रेजुएट ब्यॉज ट्राइबल हॉस्टल का दौरा #UnionJointSecretaryVisit #SubahSamachar