Kangra News: दिवाली के बाद कांगड़ा अस्पताल में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

कांगड़ा। दिवाली के बाद नागरिक अस्पताल कांगड़ा में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे कांगड़ा और आसपास की लगभग 16 पंचायतों के हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे अब लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज में लंबी कतारों में लगने या निजी अस्पतालों में महंगे दाम पर अल्ट्रासाउंड कराने की मजबूरी नहीं रहेगी।अस्पताल में करीब 10 वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन को फिर से चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए एक टेक्नीशियन को बुलाया गया है, ताकि मशीन की पूरी जांच हो सके और जरूरत के अनुसार तुरंत मरम्मत करवाई जा सके। एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अल्पना कायस्था ने कहा कि नागरिक अस्पताल को रेडियोलॉजिस्ट सहित तीन नए विशेषज्ञ मिले हैं। इसमें एक मेडिसिन और एक पीडियाट्रिक्स (बच्चों) का डॉक्टर शामिल है। दिवाली के बाद ये तीनों विशेषज्ञ कांगड़ा अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। अल्ट्रासाउंड मशीन को चैक करवाने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया है, ताकि अगर मशीन में कोई दिक्कत पाई जाती है तो तुरंत प्रभाव से मशीन की दिक्कत को ठीक कर दिया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द कांगड़ा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो सके।तीन नए विशेषज्ञ डॉक्टर भी जल्द देंगे सेवाएंअस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करते हुए जल्द ही तीन नए विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अल्पना कायस्था ने बताया कि इन विशेषज्ञों में एक रेडियोलॉजिस्ट, एक मेडिकल स्पेशलिस्ट (मेडिसिन डॉक्टर) और एक बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) शामिल हैं। ये तीनों विशेषज्ञ दिवाली के बाद कांगड़ा अस्पताल में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: दिवाली के बाद कांगड़ा अस्पताल में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar