Haridwar: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, खालिद के घर पहुंची SIT, परिजनों से भी की पूछताछ, दस्तावेजों की पड़ताल
यूकेएसएसएससी पेपर वायरल मामले में एसआईटी की कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार को एसआईटी टीम आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची। टीम ने घर के अंदर जाकर बारीकी से पूछताछ और जांच-पड़ताल की। ये भी पढे़ंUttarakhand:छात्रसंघ चुनाव; मतदान जारीएमकेपी कॉलेज के बाहर NSUI के पदाधिकारियों ने किया हंगामा एसआईटी अधिकारियों ने खालिद के परिजनों से भी सवाल-जवाब किए और घर से कुछ अहम दस्तावेजों की पड़ताल की। जांच टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि पेपर वायरल प्रकरण में खालिद ने घर से किन-किन गतिविधियों को अंजाम दिया था और उसके संपर्क किन लोगों से थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:04 IST
Haridwar: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, खालिद के घर पहुंची SIT, परिजनों से भी की पूछताछ, दस्तावेजों की पड़ताल #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #UkssscPaperLeak #Uksssc #UttarakhandNews #SubahSamachar