Dhar News: कुक्षी से लापता नाबालिग बांग्लादेश-भूटान सीमा से बरामद, अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार

कुक्षी पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और बलात्कार के गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राज्य असम से एक और गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। घटना 09 अक्तूबर 2025 की है, जब फरियादिया ने निसरपुर चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री रात में घर से गायब हो गई है। गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर तथा एसडीओपी कुक्षी सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव और चौकी प्रभारी निसरपुर उनि रवि वास्के द्वारा किया गया। तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल फोन लोकेशन और साइबर सेल की मदद से पहले लोकेशन तमिलनाडु में मिली, जिसके आधार पर टीम को रवाना किया गया। लगातार ट्रैकिंग के बाद लोकेशन असम में मिलने पर टीम तुरंत असम रवाना हुई। करीब तीन हजार किलोमीटर के अभियान के बाद टीम ने बालिका को असम के गोलाघाट जिले, बांग्लादेश-भूटान बॉर्डर के पास से सुरक्षित बरामद किया और आरोपी राज शिंदे और कुशल भुमिज को गिरफ्तार कर कुक्षी लाया। ये भी पढ़े-हंसिया मारकर की थी किसान की हत्या,सिंचाई के पानी को लेकर था विवाद,22 दिन बाद पकड़ा गया आरोपी महिला उपनिरीक्षक द्वारा कराई गई पूछताछ में नाबालिग ने दोनों आरोपियों पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया। जिसके आधार पर पुलिस नेकुशल उर्फ गुड्डु, पिता सुनिल भुमिज, उम्र 20 वर्ष, निवासी अमलापती, जिला गोलाघाट, राज्य असम और राज उर्फ छोटिया, पिता अनिल शिंदे, उम्र 19 वर्ष, निवासी कटनेरा बसाहट निसरपुर, हाल मुकाम बड़ौली, गुजरात को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhar News: कुक्षी से लापता नाबालिग बांग्लादेश-भूटान सीमा से बरामद, अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार #CityStates #Crime #Dhar #MadhyaPradesh #RapeOfAMinor #AbductionAndRape #KidnappingOfAMinor #DharPolice #DharCrime #SubahSamachar