Mandi News: मंडी बस स्टैंड में व्यक्ति से मोबाइल नकदी छीन भागे दो आरोपी गिरफ्तार
मंडी। मंडी बस स्टैंड में बीते सोमवार रात को एक व्यक्ति से मोबाइल, नकदी व अन्य सामान छीनकर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों आरोपी मंडी जिले के रहने वाले हैं। इन्हें मंगलवार रात को मंडी शहर से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए थे। तकनीकी व पुलिस इंटेलिजेंस के जरिये दोनों को गिरफ्तार कर लिया।दिवाकर शर्मा निवासी डाकघर हलदौर तहसील व जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवासी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह बीते सोमवार को मनाली से मंडी निजी बस के माध्यम से रात 8:40 बजे पहुंचा था और उसे आगे बिलासपुर के घुमारवीं जाना था। आरोप लगाया कि घुमारवीं जाने वाली बस की प्रतीक्षा के दौरान रात लगभग 9 बजे दो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी और उसका मोबाइल फोन, नकदी व कपड़े छीन लिए।शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बीते मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र सिंह निवासी डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर और लेख राज निवासी डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है जबकि कपड़े और नकदी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से अन्य चोरी मामलों में संलिप्तता बारे भी पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 23:36 IST
Mandi News: मंडी बस स्टैंड में व्यक्ति से मोबाइल नकदी छीन भागे दो आरोपी गिरफ्तार #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
