Mandi News: पधर क्षेत्र की ट्विंकल बनीं एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर

पधर (मंडी)। पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू के नागणी गांव की होनहार बेटी ट्विंकल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं। उनकी इस सफलता से गांव, पंचायत और उपमंडल में उत्साह का माहौल है। ट्विंकल का मायका मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के सकरोहा गांव में है। वह देवी सिंह और कमला देवी की पुत्री हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी हाई स्कूल सकरोहा में हुई जबकि दसवीं व जमा दो की पढ़ाई उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए ट्विंकल ने अभिलाषी विश्वविद्यालय, मंडी से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2020 में उनका विवाह नागन गांव निवासी अनिल कुमार से हुआ। विवाह के बाद भी उन्होंने पढ़ाई को जारी रखते हुए चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी की। वर्तमान में वह चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से प्लांट पैथोलॉजी में पीएचडी कर रही थीं, इसी दौरान उनका चयन एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर हो गया। ट्विंकल की इस उपलब्धि पर पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, चुक्कू पंचायत प्रधान मनसा राम, उपप्रधान रमेश कुमार सहित जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पधर क्षेत्र की ट्विंकल बनीं एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar