Mandi News: नारला-मंडी हाईवे पर सफर बना संघर्ष, कीचड़ और फिसलन से बेहाल लोग
पधर (मंडी)। नेशनल हाईवे पर नारला से मंडी के बीच बुधवार सुबह हालात पूरी तरह बिगड़े नजर आए। निर्माणाधीन फोरलेन पर बने डायवर्सन पॉइंटों पर बारिश के बाद सड़क दलदल में तब्दील हो गई। ब्लैक नाला के पास सुबह करीब आठ बजे वाहन कीचड़ में फंस गए, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद वाहन चालक गाड़ियों से उतरकर हालात का जायजा लेते दिखे जबकि पैदल राहगीर कीचड़ से बचते हुए किनारे-किनारे चलने को मजबूर रहे।करीब दो घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा। कीचड़ में धंसे वाहनों को निकालने के लिए निर्माण कंपनी की ग्रेडिंग मशीन मौके पर पहुंची। मशीन से सड़क पर जमी कीचड़ हटाने के बाद करीब दस बजे जाकर वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकी लेकिन राहत अस्थायी साबित हुई।ग्राउंड पर साफ नजर आया कि फोरलेन निर्माण के दौरान पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। डायवर्सन वाले स्थानों पर बिछाई गई मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ में बदल चुकी है, जिससे सड़क फिसलन भरी हो गई है। पहियों के घूमते ही मिट्टी जमा हो रही है और वाहन बार-बार फंस रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश के बाद यही स्थिति बन जाती है।पैदल राहगीरों के लिए हालात सबसे ज्यादा मुश्किल हैं। भटेड़ से कुन्नू तक का पूरा हिस्सा दलदल में बदल गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग और कामकाजी लोग घुटनों तक कीचड़ में चलने को मजबूर हैं। कई जगह लोगों को सहारा लेकर रास्ता पार करते देखा गया। उधर, एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने कहा कि मौसम खुलते ही हाईवे को दुरुस्त कर दिया जाएगाकस्बों के लगभग सभी पॉइंट दलदल बन चुके हैं। कंपनी को चाहिए कि बजरा बिछाकर इन स्थानों को चलने योग्य बनाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।-हरीश बनेर, साहल वार्ड सदस्यहाईवे पर बनाए गए डायवर्सन पॉइंटों पर पानी निकासी के लिए पाइप नहीं डाले गए हैं। इसी वजह से रोजाना जाम लग रहा है और लोगों का समय खराब हो रहा है। कंपनी को स्थायी समाधान निकालना चाहिए।-विक्रांत ठाकुर, कुन्नूफोरलेन निर्माण में अभी समय लगेगा लेकिन तब तक मार्ग को सुरक्षित और सुचारु रखना कंपनी की जिम्मेदारी है। दलदल बने सभी पॉइंटों पर बजरा बिछाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।-अविनाश कटोच, उपप्रधान कुन्नू
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 23:38 IST
Mandi News: नारला-मंडी हाईवे पर सफर बना संघर्ष, कीचड़ और फिसलन से बेहाल लोग #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
