Mandi News: परिवहन निगम के बस चालक के साथ मारपीट
भांबला (मंडी)। पुलिस थाना हटली के तहत रविवार शाम कलखर-जाहू वाया पटड़ीघाट मार्ग पर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चालक के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। चालक ने इस बारे हटली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार रविवार शाम को जब वह बस को सरकाघाट से लदरौर वाया रिवालसर-कलखर-पटड़ीघाट लेकर जा रहा था। इस दौरान पन्यारटू सड़क पर सामने से एक कार पटड़ीघाट की तरफ से आई और बस चालक ने कार चालक की रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने रोकने के बजाय कार को बस के आगे खड़ा कर दिया और चालक की खिड़की खोल गले से पकड़ने लगा। इसके बाद कार चालक बस की दूसरी तरफ से अंदर आया और मारपीट करने लगा और वर्दी फाड़ दी। बस में बैठी सवारियों ने मुश्किल से बस चालक को छुड़ाया। बस चालक तिलक राज पुत्र भगवान दास गांव व डाकघर कोट तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की शिकायत के आधार पर कार चालक आशीष कुमार पुत्र धर्मपाल गांव लुकाणु डाकघर खलारडु तहसील सरकाघाट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 23:28 IST
Mandi News: परिवहन निगम के बस चालक के साथ मारपीट #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
