Panipat News: प्रशिक्षुकों को रक्तदान के लिए किया जागरूक

पानीपत। जिला रेडक्रॉस भवन में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे 50 प्रशिक्षुकों को नशे के खिलाफ और रक्तदान के लिए जागरूक किया। रेडक्रॉस सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि सोसायटी में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिुक्षओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया क्योंकि जीवन में सबसे बड़ा दान रक्तदान है। इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है। प्रत्येक युवा को समाज सेवा में आगे आना चाहिए ताकि अच्छे समाज का निर्माण हो सके। हम रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचा सकते है। एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच में है और उसका वजन 50 किलोग्राम है और उसमें हिमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 ग्राम या उससे अधिक है तथा उसके पिछले छह महीने में कोई बड़ा ऑपरेशन या बीमारी का इलाज न हुआ हो तो वह रक्तदान कर सकता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: प्रशिक्षुकों को रक्तदान के लिए किया जागरूक #TraineesWereMadeAwareAboutBloodDonation. #SubahSamachar