Mandi News: नौ मील से द्रंग तक लगा जाम, 5 घंटे ठप रहा यातायात
संवाद न्यूज एजेंसी पधर (मंडी)। नारला से बिजनी तक निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर मंगलवार को बारिश के बाद हालात पूरी तरह बिगड़ गए। सड़क पर कीचड़ और दलदल फैलने से यातायात लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक ठप रहा। नौ मील से लेकर द्रंग तक तीन किलोमीटर से अधिक लंबी वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कई स्थानों पर वाहन दलदल में फंस गए और चढ़ाई पार नहीं कर सके, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर होती चली गई। निजी व सरकारी बसें चार से पांच घंटे की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचीं। जाम से बचने के लिए कुछ छोटे वाहन मंडी–कटिंडी–द्रंग वाया तरयांबली मार्ग से निकलने का प्रयास करते रहे,ॉ लेकिन द्रंग विश्राम गृह के समीप उन्हें फिर जाम में फंसना पड़ा।समाचार लिखे जाने तक मार्ग के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी हुई थी जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन फोरलेन पर बारिश के दौरान कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से हर बार यातायात प्रभावित हो रहा है।जिला प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से बेवजह यात्रा से परहेज करने की अपील की है। वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, गति नियंत्रित रखने और निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। वहीं, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि बारिश के दौरान मार्ग को यातायात योग्य बनाए रखने के लिए तत्काल व्यवस्था सुधारें। जाम की स्थिति में यात्रियों को व्यवस्थित सुविधा प्रदान करने की हिदायत दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 23:16 IST
Mandi News: नौ मील से द्रंग तक लगा जाम, 5 घंटे ठप रहा यातायात #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
