Top News: रेड जोन में दिल्ली की हवा; आज भाई दूज और जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र; क्रिकेट में IND v AUS

आज की बड़ी खबरों में एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण सर्वाधिक चर्चा में है। इसके अलावा आज मनाया जा रहा भाई-दूज का त्योहार और जम्मू-कश्मीर कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र भी सुर्खियों में हैं। तेलंगाना से आई गौ रक्षक पर हमले की खबर और इसके कारण हैदराबाद में बढ़ते सियासी तापमान की खबर ने भी ध्यान खींचा। आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के बदले विदेश मंत्री डॉ जयशंकर की शिरकत और कारोबार जगत में अमेरिका की तरफ से टैरिफ नीतियों में मिलने वाली संभावित ढील की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई। सऊदी अरब में कफाला प्रणाली खत्म होने से लगभग 25 लाख भारतीयों समेत करीब 1.3 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को आजादी मिलने की खबर भी अंतरराष्ट्रीय गलियारे में चर्चा का विषय बनी रही। खेल जगत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच चर्चा में रहा। इसके अलावा खेल जगत की एक अन्य अहम खबर अभिनव बिंद्रा का2026 शीतकालीन ओलंपिक में मशालवाहक चुना जाना रहा।रक्षा क्षेत्र में भारतीय सेना में स्वदेशी नाग मार्क-2 मिसाइलों के शामिल किए जाने का फैसला भी चर्चा में रहा। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी चर्चा में रहा, जहां उन्होंने कहा कि भारत का पड़ोसी देश ऑपरेशन सिंदूर से मिले दर्द को भुला नहीं पा रहा है। ओडिशा में भाजपा नेता पांडा के मर्डर केस में विपक्षी पार्टी- बीजू जनता दल के विधायक समेत 12 लोगों की गिरफ्तारी का मामला भी चर्चा में रहा। मनोरंजन जगत में'बीइंग एडी' डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज होने की खबर चर्चा में रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो क्लिप में कई अनदेखे लम्हों के साथ-साथ अमेरिकी अभिनेता एडी मर्फी की शानदार एक्टिंग जर्नी की झलक देखी गई।अमर उजाला के इसलिंक पर पढ़ें बिहार चुनाव, देश-दुनिया, खेल, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति और अपराध जगत से जुड़ी अहम खबरें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Top News: रेड जोन में दिल्ली की हवा; आज भाई दूज और जम्मू-कश्मीर विधानसभा का विशेष सत्र; क्रिकेट में IND v AUS #IndiaNews #National #SubahSamachar