Top News: आज छठ महापर्व का दूसरा दिन; चक्रवाती तूफान मोंथा का असर तीन दिन तक; एशिया दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति
देश दुनिया की बड़ी खबरों में आज मौसम विभाग की चेतावनी सबसे अहम हेडलाइन बनी। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी से आज उठने वाले चक्रवाती तूफान मोंथा का कहर तीन दिनों तक दिख सकता है। इसके अलावा लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पूजा और व्रतियों की तैयारियों की खबरें भी चर्चा में है। अंतरराष्ट्रीय खबरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशियाई देशों की यात्रा और खेल जगत में महिला विश्वकप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया और हबांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला सुर्खियों में है। कारोबार जगत में अमेरिकी टैरिफ एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, कनाडा में दुष्प्रचार पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस देश पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। दिवंगत खगोल वैज्ञानिक नार्लीकर को विज्ञान रत्न पुरस्कार, उत्तर प्रदेश की राजधानीलखनऊ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ की खबर भी चर्चा में रही। मुंबई में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और आत्महत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट का वह आदेश भी सुर्खियों में है, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि पॉक्सो कानून लिंग-निरपेक्ष है या नहीं, अदालत इस पहलू का परीक्षण करेगी। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी के औद्योगिक घराने परएलआईसी को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं। इस पर कांग्रेसपार्टी की प्रतिक्रिया के बीच पूर्व LIC प्रमुख का बयान भी चर्चा में है। उन्होंने एलआईसी में सरकारी हस्तक्षेप की खबरों का खंडन किया है। मनोरंजन जगत में निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कन्फर्म करने वाले कलाकार भुवन बाम की खबर ने भी सबका ध्यान खींचा। इन खबरों के अलाबा बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों से जुड़ी राजनीतिक खबरें भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।अमर उजाला के इसलिंक पर पढ़ें बिहार चुनाव, देश-दुनिया, खेल, शिक्षा, मनोरंजन, व्यापार, राजनीति और अपराध जगत से जुड़ी अहम खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 05:36 IST
Top News: आज छठ महापर्व का दूसरा दिन; चक्रवाती तूफान मोंथा का असर तीन दिन तक; एशिया दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति #IndiaNews #National #SubahSamachar
