Kangra News: सिटी में आज खास
बैठक 10ः00 बजे-सुलह के विधायक विपिन सिंह परिवार ननाओं में सुबह 10ः00 बजे कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।मंदिर न्यास-श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर न्यास की बैठक सुबह 10ः00 बजे मंदिर के सभागार में होगी। इसमें शारदीय नवरात्र के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। सुनवाई-हिमाचल प्रदेश कृषि ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय चौहान पूर्वाह्न 11ः00 बजे सुलह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।दंगल 12ः00 बजे-बाबा भरथरी मेला कमेटी सरड़ बम्मी की ओर से दोपहर 12ः00 बजे से महादंगल करवाया जाएगा। प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के भी नामी पहलवान हिस्सा लेंगे।शिविर टीबी जांच-स्वास्थ्य खंड तियारा के तहत पीएचसी बगली में पोर्टेबल एक्सरे मशीन की मदद से सुबह 10ः00 बज से टीबी जांच की जाएगी।धार्मिककथा-पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर तीन में कथावाचक अतुल कृष्ण जी महाराज दोपहर 3ः00 बजे से श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे।भंडारा-रैत बाजार स्थित नेरटी सड़क पर दोपहर 12ः00 बजे से भंडारा लगाया जाएगा। काम की बातबिजली बंद-मरम्मत कार्य के चलते सुबह 9ः00 बजे से पालमपुर, एमईएस, कृषि विवि, यामिनी, बंदला, सुग्घर, घुग्घर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, होल्टा, लोहना, कंडी, निहंग टीका, एसएसबी चौक, आईटीआई, चंदपुर, आईमा, भरमात, यामिनी, निर्दोष अस्पताल समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ओपीडी सेवाएं-नागरिक अस्पताल कांगड़ा में डॉ. अल्पना, डॉ. सुजाया, डॉ. काजल, डॉ. अंकुश, डॉ. गाेपा और डॉ. नेहा ओपीडी में सेवाएं देंगे। दंत विभाग में डॉ. संतोष, डॉ. डेजी और डॉ. भारती तैनात रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 21:26 IST
Kangra News: सिटी में आज खास #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar