Panipat News: राजाखेड़ी में बालाजी मंदिर से दो लाख नकदी से भरे तीन दानपात्र चोरी

पानीपत। राजाखेड़ी गांव में बालाजी मंदिर से चोर दो लाख रुपये नकदी से भरे तीन दानपात्र चोरी कर फरार हो गए। सुबह पुजारी पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कैथल के गांव करोड़ा निवासी रामभक्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजाखेड़ी गांव स्थित बाला जी मंदिर में पुजारी है। बीती रात करीब एक बजे अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर मंदिर में घुस आए। मंदिर में बने ऊपर वाले कमरे में बाबा शिवनंद सोए हुए थे। वह सुबह उठे तो मंदिर में सामान बिखरा हुआ मिला। बाबा शिवनंंद ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोरी की वारदात कैद मिली। आरोपी मंदिर से तीन दानपात्र चोरी कर फरार हो गए। एक दानपात्र में करीब डेढ़ लाख रुपये थे, जबकि बाकी दो दानपात्र में 50 हजार रुपये थे। उन्होंने ग्रामीणों को चोरी की सूचना दी और किला थाना पुलिस को शिकायत दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 19, 2023, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: राजाखेड़ी में बालाजी मंदिर से दो लाख नकदी से भरे तीन दानपात्र चोरी #TwoLakhCashStolen #SubahSamachar