MP News: कार्बाइड गन से कई लोग घायल, भोपाल में एफआईआर दर्ज, सरकार सख्त, होगी सख्त कार्रवाई

दिवाली पर प्रतिबंध के बावजूद कार्बाइड गन के अवैध विक्रय और उपयोग से प्रदेश के कई हिस्सों में लोग घायल हुए हैं। इस मामले में अब सरकार सख्त हो गई है। भोपाल में पुलिस ने अपराध क्रमांक 890/25 धारा 4, 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं 288 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ताहा (27 वर्ष), निवासी एहसान नगर, भोपाल को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10 किलो कार्बाइड और 4 पाइप गन बरामद की गई हैं। ये भी पढ़ें-समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर तीन निलंबित:19 पर कार्यवाही, सीएम बोले- कार्य पद्धति बेहतर बनाने का करें नवाचार उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्बाइड गन से अब तक सात बच्चों की आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ताकि आंखों को स्थायी नुकसान न हो। शुक्ला ने कहा कि “ऐसे अवैध रूप से निर्मित उपकरण और पटाखों के उपयोग से होने वाली घटनाएं अत्यंत गंभीर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले ही जनता से अपील की थी कि वे प्रतिबंधित और खतरनाक साधनों का प्रयोग न करें। इसके बावजूद बाजारों में इनकी बिक्री हुई, जो चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्ला ने बताया कि वे इस विषय पर कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रतिबंध के बावजूद यह सामग्री बाजार में कैसे पहुंची। ये भी पढ़ें-MP News:29 सदस्यीय टीम खंडेलवाल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधा, सात महिलाओं को प्रतिनिधित्व

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 06:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: कार्बाइड गन से कई लोग घायल, भोपाल में एफआईआर दर्ज, सरकार सख्त, होगी सख्त कार्रवाई #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #Carbidegun #RajendraShukla #MohanYadav #MadhyaPradeshGovernment #ExplosivesAct #BhopalPolice #DiwaliAccident #SubahSamachar