Bihar Election News Live: पीएम मोदी व अमित शाह सियासी यहां भरेंगे हुंकार; तेजस्वी बड़े अभियान का करेंगे आगाज

आज का दिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी खास है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के सियासी दौरे पर रहेंगे,महागठबंधन पर निशाना साधेंगे।वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई होता जा रहा है। रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। एनडीए के चुनाव अभियान के तहत पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत समस्तीपुर के कर्पूरी गांव से करेंगे।नेता कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे समस्तीपुर के दुधपुरा में रहेंगे। फिरबेगूसराय में चुनावी रैलियां करेंगे। जबकि अमित शाह 24 अक्तूबरको वे सीवान और बक्सर में, जबकि 25 अक्तूबरको बिहारशरीफ, मुंगेर और खगड़िया में रैलियों को संबोधित करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 06:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election News Live: पीएम मोदी व अमित शाह सियासी यहां भरेंगे हुंकार; तेजस्वी बड़े अभियान का करेंगे आगाज #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharChunav2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar