Mandi News: गागल में चोरों ने चार घरों के तोड़े ताले
लडभड़ोल(मंडी)। लडभड़ोल क्षेत्र के गागल गांव में सोमवार देर रात चोरों ने एक साथ चार घरों को अपना निशाना बनाया। चोर दो घरों से सोने के गहने और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर गए जबकि दो अन्य घरों में ताले तोड़कर सामान को उथल-पुथल कर भाग गए। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गागल निवासी जगरूप चंद ने बताया कि सोमवार रात वह सो रहे थे। सुबह जब वह अन्य ग्रामीणों के घर हुई चोरी की खबर सुनकर देखा तो अपने घर के एक कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और लॉकर भी क्षतिग्रस्त था। चोर उनकी अलमारी से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन और 5,000 रुपये की नकदी चुरा ले गए। वहीं इसी गांव के अमित ठाकुर के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने उनके घर से नोटों का हार और 10,000 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गांव के ही जगदीश बरवाल और सुंदर सिंह के घरों के भी ताले तोड़ दिए। गनीमत रही कि इन दोनों घरों से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन कमरों में रखा सारा सामान उथल-पुथल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और टूटे हुए तालों की जांच की। पुलिस ने पीड़ितों से चोरी हुए सामान की सूची ली है। पुलिस लडभड़ोल और गागल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 23:31 IST
Mandi News: गागल में चोरों ने चार घरों के तोड़े ताले #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
