Alwar News: अचानक गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच के पहिए से उठा धुआं, शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप
अलवर में शनिवार को शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र स्थित केबिन के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब गरीब रथ एक्सप्रेस के एक कोच के पहिए से अचानक धुआं उठने लगा। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग जल्दबाजी में कोच से बाहर निकलने लगे। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों में मचा हड़कंप, समय पर पहुंची दमकल टीम प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच से अचानक उठे धुएं को देखकर यात्रियों में आग लगने की आशंका से हड़कंप मच गया। लोग कोच से नीचे उतरकर ट्रैक के किनारे जमा हो गए। सूचना पर फायर ऑफिसर जगदीप तक्षक के नेतृत्व में बुध विहार और भवानी टोप दमकल केंद्रों से टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पहुंचने पर पाया गया कि ट्रेन के एक पहिए से अत्यधिक धुआं उठ रहा था। तुरंत फायरकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और ट्रेन को सुरक्षित किया। यह भी पढ़ें-Banswara:इंदिरा के एक बटन दबाने से बदली 'कालापानी' की तस्वीर, 42 साल पहले आज के दिन बहा था माही बांध से पानी स्टेशन मास्टर ने बताई वजह स्टेशन मास्टर राजेश मीणा ने बताया कि घटना की मूल वजह बार-बार चेन खींचकर ट्रेन को रोकना रही। उन्होंने कहा कि खैरथल स्टेशन के पास किसी यात्री ने चेन खींची थी। बार-बार रुकने से पहिए पर अत्यधिक घर्षण बढ़ गया, जिससे वह गर्म होकर धुआं छोड़ने लगा। शिवाजी पार्क केबिन के पास ट्रेन को रोका गया और रेलवे स्टाफ ने पहिए की तकनीकी जांच की। स्थिति सामान्य होने पर गरीब रथ एक्सप्रेस को अलवर से सुरक्षित रवाना कर दिया गया। सतर्कता से टला हादसा, किसी तरह की जनहानि नहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड और रेलवे कर्मचारियों की त्वरित और संयमित कार्रवाई के कारण एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी यात्री के घायल होने या जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर जांच कर यह सुनिश्चित किया कि ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है और आगे की यात्रा के लिए उपयुक्त स्थिति में है। यह भी पढ़ें-'चाय-बिस्किट खिला दो, तबीयत ठीक':जनाना अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों का हंगामा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 14:45 IST
Alwar News: अचानक गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच के पहिए से उठा धुआं, शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप #CityStates #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar
