Ambala News: वार्डबंदी समिति में बीसी सदस्य नहीं, ड्रा में फंस सकता है पेंच

अंबाला सिटी। प्रस्तावित वार्डबंदी के बाद वार्डों में चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने अपनी गोटियां बैठानी शुरू कर दी हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता वार्डों में उतर चुके हैं और लोगों से संपर्क कर वार्डों में चुनावी हवा का भी जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही वार्डबंदी समिति की बैठक को गैर-सांवैधानिक करार देते हुए कांग्रेस हाइकोर्ट में याचिका डालने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ वार्डबंदी समिति में कोई बीसी सदस्य शामिल न होने के कारण भी विपक्षी दलों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। इससे बीसी-बी वार्ड के निकलने वाले ड्रा पर भी पेंच फंस सकता है। अंबाला, पंचकूला या सोनीपत में से मेयर पद आरक्षित करने के लिए सोमवार को पंचकूला में ड्रा निकाला जाना था लेकिन यह ड्रा नहीं निकल सका। अब इस ड्रा को दोबारा निकालने के लिए तारीख निर्धारित की जाएगी। वहीं, मेयर पद पर ड्रा निकलने का लोग बेसबरी से इंतजार करते नजर आए। लोगों की जुबान पर यही सवाल रहा कि मेयर का ड्रा कितने बजे निकलेगा और लोग यह भी समीकरण बिठाते नजर आए कि अंबाला में मेयर पद आरक्षित होने या न होने पर राजनीति किस तरह से करवट लेगी और कौन से नेता इस पद को लेकर उम्मीदवारी की ताल ठोक सकते हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: वार्डबंदी समिति में बीसी सदस्य नहीं, ड्रा में फंस सकता है पेंच #ThereIsNoBCMemberInTheWardBandiCommittee #ThereMayBeAProblemInTheDraw #SubahSamachar