Mandi News: एनएच की कटिंग से बंद हुआ रास्ता, सड़क किनारे किया बैल का इलाज

सरकाघाट (मंडी)। राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण कार्य के चलते कटिंग कर पशु चिकित्सालय जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है। सोमवार को एक घायल बैल को उपचार के लिए सड़क बंद होने के कारण पशु चिकित्सालय तक नहीं ले जाया जा सका। मजबूरन पशुपालन, डेयरी और मत्स्य विभाग की टीम ने सेवानिवृत्त उप निदेशक डॉ. एचएस राणा की मदद से बैल का उपचार सड़क किनारे ही किया।अमृता सेवा समिति अध्यक्ष सोमा राणा और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद ने इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजकर शिकायत की है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग से भी सड़क को दोबारा खोलने की मांग की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता रमेश चंद ने कहा कि समस्या की जड़ अनुबंध को ईपीसी मोड पर देना है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने अनुबंध बनाते समय जनहित का ध्यान नहीं रखा और कंपनी एनएच को अवैज्ञानिक तरीके से बना रही है। सुरक्षा और गुणवत्ता की जिम्मेदारी संभाल रही एलएन मालविया कंपनी भी काम ठीक से नहीं कर रही। लोगों ने सड़क परिवहन मंत्री से साइट विजिट करने का आग्रह किया है ताकि एनएच निर्माण से उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: एनएच की कटिंग से बंद हुआ रास्ता, सड़क किनारे किया बैल का इलाज #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar