Kaithal News: नवरात्र, रमजान में फलों के दाम छू रहे आसमान
कैथल। नवरात्र और रमजान में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। एकदम से फलों के दामों में बढ़ोत्तरी से लोगों की जेब ढीली हो रही है। लोगों की पहुंच से फल दूर होते जा रहे हैं। आम दिनों में 50 रुपये दर्जन बिकने वाले केले अब 90 रुपये दर्जन तक बिक रहा है। इस बार एक ओर नवरात्र के व्रत हैं तो दूसरी ओर रमजान चल रहे हैं। मुसलमान रोजे रख रहे हैं। ऐसे में फलों और सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ रहा है। फलों के दामों में डेढ़ से दो गुना तक इजाफा हो चुका है। कीमतों में आए उछाल ने लोगों को परेशान कर दिया है। नवरात्र हो या फिर रमजान, इन त्योहारों में फलों की मांग बढ़ जाती है। उपवास में रहने वाले नवरात्र में फलों का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। इनकी कीमतें काफी बढ़ गई है। सेब, अंगूर, केला, अनार, पपीता, संतरा, खरबूज, तरबूज की दरें डेढ़ गुनी बढ़ गई हैं।करीब 20 फीसद बढ़े फलों के दामफल विक्रेता श्रवण कुमार का कहना है कि फलों का दामों में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। नवरात्र व रमजान के चलते फलों की मांग बढ़ गई है। इसी कारण दामों में बढ़ोतरी होती है। फलों के दामों में बढ़ोतरी होने पर बिक्री पर कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता है। माल अच्छा है तो बिक्री होती रहती है। सीजन में मांग बढ़ने से बढ़ी कीमतसीजन में मांग बढ़ने से सभी वस्तुओं पर पड़ता है प्रभाव-फल विक्रेता प्रमोद कुमार ने कहा कि त्योहारों के सीजन में हर चीज की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। सीजन के बाद फिर से दाम सामान्य हो जाते है। त्योहारी सीजन में हर चीज की मांग बढ़ जाती है। इसलिए सभी वस्तुओं पर प्रभाव पड़ता है। महंगाई के कारण बिक्री हो रही कमसलमान ने बताया कि दाम बढ़ने से समस्या हो रही है। ग्राहक दुकानों पर पहले की अपेक्षा काफी कम आ रहे हैं। नवरात्र और रमजान में अच्छी बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन कम संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं। पहले जहां 10-12 हजार की ब्रिकी हो जाती थी, इस बार चार-पांच हजार रुपये का भी धंधा नहीं हो रहा।दाम : एक महीने पहले और अबफलपहलेअबसेब50120 केला5090 संतरा3550अंगूर7090अनार80120नारियल3050पपीता3050
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2023, 00:53 IST
Kaithal News: नवरात्र, रमजान में फलों के दाम छू रहे आसमान #ThePricesOfFruitsAreTouchingTheSkyInNavratri #Ramzan #SubahSamachar