GPS Spoofing: क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ साइबर हमला? बीते 16 महीने में स्पूफिंग की 465 घटनाएं; पढ़ें सब कुछ
देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर इस हफ्ते दुर्लभ जीपीएस स्पूफिंग की घटनाएं सामने आई हैं। जीपीएस स्पूफिंग को साइबर हमला भी कहा जाता है, इस हमले में नकली सैटेलाइट सिग्नल भेजे जाते हैं ताकि विमान के नेविगेशन सिस्टम को गुमराह किया जा सके। इससे विमान को अपनी वास्तविक स्थिति की गलत जानकारी मिलती है, जिसके चलते कई उड़ानें प्रभावित हुईं है। उड़ानें देरी से, यात्रियों को परेशानी पिछले कुछ दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों के रास्ते भटकने समेत कई की शिकायतें मिलीं। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा उड़ान में व्यवधान वाला एयरपोर्ट रहा। कम से कम सात उड़ानों को जयपुर और लखनऊ जैसे नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। शुक्रवार को भी 800 से ज्यादा उड़ानें देरी से चलीं, जिन्हें आधिकारिक तौर पर एटीसी की तकनीकी खराबी बताया गया था। (ये खबर अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 13:17 IST
GPS Spoofing: क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ साइबर हमला? बीते 16 महीने में स्पूफिंग की 465 घटनाएं; पढ़ें सब कुछ #IndiaNews #National #DelhiAirport #GpsSpoofing #CyberAttack #IncidentsOfSpoofing #IndiraGandhiInternationalAirport #FakeSatelliteSignals #Congestion #GpsSpoofingIncidents #India-pakistanBorder #ConflictZones #SubahSamachar
