मुझे अपने पड़ोसी को पीटना है: चंडीगढ़ के वकील ने मांगी इजाजत, हाईकोर्ट और गृह सचिव को भेजा पत्र
चंडीगढ़ के एक वकील ने अपने पड़ोसी को पीटने की इजाजत मांगी है। वकील धर्मेंद्र सिंह रावत ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, गृह सचिव, डीजीपी और एसएसपी को इस बाबत पत्र भेजा है। वकील ने अपने पत्र में लिखा है कि पड़ोसी ने उनकी 24 लाख की थार आरओएक्सएक्स पर खरोंचें डाली। ये सीसीटीवी में भी कैद हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 13:21 IST
मुझे अपने पड़ोसी को पीटना है: चंडीगढ़ के वकील ने मांगी इजाजत, हाईकोर्ट और गृह सचिव को भेजा पत्र #CityStates #Chandigarh #ChandigarhLawyer #PunjabHaryanaHighCourt #ChandigarhHomeSecretary #ChandigarhPolice #SubahSamachar
