Kotdwar News: रामलीला मंचन देख दर्शक हुए भावविभोर

कोटद्वार। श्री रामलीला कमेटी कुंभीचौड़ की ओर से चल रही रामलीला में लक्ष्मण शक्ति से लेकर कुंभकर्ण वध तक की लीला का मंचन किया गया। लक्ष्मण शक्ति का दृश्य देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। रामलीला की शुरुआत लक्ष्मण और मेघनाद के युद्ध के दृश्य के साथ हुई। इस मौके पर मुकेश बहुगुणा, मनीष रावत, डबल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: रामलीला मंचन देख दर्शक हुए भावविभोर #TheAudienceWasMovedByTheRamlilaPerformance. #SubahSamachar