Weather News: वाराणसी में नम हवाओं से 24.5 डिग्री पहुंचा पारा, कई इलाकों में टूट गए तार; 15 घंटे बाद आई बिजली
Varanasi Weather: दो दिन से रुक रुककर बारिश के बाद गुरुवार को नम हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया। दिन में तेज हवाओं के चलने के साथ ही बादलों की आवाजाही जारी रही। इस वजह से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। गुरुवार को अधिकतम तापमान औसत से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम होकर 32.3 पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान कम होकर 24.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह औसत से भी 1.2 कम रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले तीन दिन तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार है। चिरईगांव/सारनाथ। लेढ़ूपुर विद्युत उपकेंद्र के चिरईगांव प्रथम फीडर से जुड़े गांवों में 15 घंटे तक बिजली गुल रही। बुधवार रात 11 बजे तेज हवा की वजह से तार टूटने की वजह से आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने उपकेंद्र को सूचना दिया लेकिन रात भर बिजली नहीं आई। इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 23:27 IST
Weather News: वाराणसी में नम हवाओं से 24.5 डिग्री पहुंचा पारा, कई इलाकों में टूट गए तार; 15 घंटे बाद आई बिजली #CityStates #Varanasi #WeatherNews #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar