Rohtak News: गुरुजी को पढ़ाया विद्यार्थियों की कॅरिअर काउंसिलिंग व फोकस्ड टीचिंग का पाठ

रोहतक। जिला शिक्षा विभाग की ओर से संपूर्ण जिले के शिक्षकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फोकस्ड टीचिंग, कॅरिअर काउंसिलिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, वर्चुअल लैब व दीक्षा विषयों पर जानकारी दी गई।कार्यक्रम में जिलेभर से लगभग तीन हजार शिक्षकों ने भाग लिया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में वीरवार को शिक्षण ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पहले सत्र में सुबह 9 से 12 बजे तक उच्च विद्यालय तक के शिक्षक, पदाधिकारी व सहायक परियोजना समन्वयक शामिल रहे।दोपहर 12:30 से शाम तीन बजे तक प्राचार्य, हेडमास्टर, पीजीटी, डायट फैकल्टी, बीआरसी व एबीआरसी शामिल रहे। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।सचिन गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को केवल अच्छे अंक या प्रतिशत तक सीमित नहीं रखना है बल्कि उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शुरुआती डेढ़ दशक बेहद महत्वपूर्ण हैं और यह समय अवधि निश्चित रूप से शिक्षकों के हाथ में होती है। इस आयु वर्ग में शिक्षक एक मटके की तरह अपने विद्यार्थियों को आकार प्रदान कर सकता है। उपायुक्त ने सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने उपायुक्त को स्मृति चिह्न भेंट किया।------------माई कॅरिअर एडवाइजरी एप की दी जानकारीकार्यक्रम में पढ़े रोहतक-लिखें रोहतक 2025 का राज्य सुशासन पुरस्कार मिलने की जानकारी दी गई जिसमें सार्वभौमिक विद्यालय कवरेज, डेटा आधारित प्रशासन और कम लागत वाले स्केलेबल मॉडल को प्रमुख आधार बताया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। शिक्षा मंत्रालय के कॅरिअर एडवाइजरी एप के बारे में जानकारी दी गई व जिला निपुण मैगजीन का विमोचन भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 03:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



Rohtak News: गुरुजी को पढ़ाया विद्यार्थियों की कॅरिअर काउंसिलिंग व फोकस्ड टीचिंग का पाठ #News #SubahSamachar