Jhajjar-Bahadurgarh News: नागरिक अस्पताल में दूरबीन विधि से होंगे ऑपरेशन, हर सप्ताह रहेगी सुविधा
बहादुरगढ़। नागरिक अस्पताल में अब लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन विधि) की सुविधा शुरू हो गई है। वीरवार को पहली बार शहर के लाइनपार निवासी बुजुर्ग महिला (60) का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी से पित्त की थैली का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। अब तक विशेषज्ञ न होने से यह सर्जरी नहीं हो पा रही थी।यह सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अंकित, डॉ. दीपक एवं सर्जन डॉ. विजय की टीम ने की। इस सफल सर्जरी के साथ ही अस्पताल बहादुरगढ़ में नियमित रूप से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा शुरू हो गई है जिससे क्षेत्र के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।खास बात यह है कि निजी अस्पतालों में सर्जरी पर न्यूनतम 50 हजार रुपये तक का खर्च आता है जबकि नागरिक अस्पताल में सर्जरी पूरी तरह निशुल्क की जा रही है।लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए आवश्यक दूरबीन और अन्य उपकरण दिसंबर 2024 में ही नागरिक अस्पताल को उपलब्ध हो गए थे लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा था। अब डीघल में तैनात विशेषज्ञ सर्जन डॉ. अंकित को डेपुटेशन पर बहादुरगढ़ भेजा गया है।सर्जन डॉ. विजय ने बताया कि अस्पताल में हर माह औसतन 100 सर्जरी केस आते हैं। इनमें से करीब 95 प्रतिशत मामलों में अब दूरबीन विधि से ऑपरेशन संभव होगा। केवल 5 प्रतिशत ऐसे जटिल केस होंगे जिनमें पारंपरिक चीरे से ऑपरेशन करना पड़ेगा।आगे कहा कि अब हर सप्ताह मंगलवार और वीरवार को लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन किए जाएंगे। फिलहाल पित्त की थैली के ऑपरेशन शुरू किए गए हैं जबकि आने वाले समय में अपेंडिक्स, नाभि का हर्निया सहित अन्य सर्जरी भी शुरू की जाएंगी।निशुल्क सर्जरी के लिए ये शर्तेंउन्होंने बताया कि हरियाणा के नागरिक जिनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड या आयुष्मान कार्ड है, उनके लिए ये ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त होंगे। अन्य राज्यों के मरीजों या जिनके पास ये दस्तावेज नहीं हैं, उनके लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की फीस 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है।ऐसे होती है लेप्रोस्कोपिक सर्जरीलेप्रोस्कोपिक (दूरबीन) विधि से की गई इस सर्जरी में मरीज को कम चीरा लगाया गया जिससे दर्द कम होता है और शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 03:01 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: नागरिक अस्पताल में दूरबीन विधि से होंगे ऑपरेशन, हर सप्ताह रहेगी सुविधा #News #SubahSamachar
