The Archies Poster Out: सामने आया सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का लुक, आपने देखा क्या?
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' के साथ डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में जोया अख्तर, कॉमिक बुक के पात्र आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्तों को भारतीय लुक देने जा रही हैं। बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का सेट1960 के दशक के भारत में स्थापित किया गया है। 18 अप्रैल, 2022 को 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हो गई थी। वहीं अब शनिवार यानी 14 मई को नेटफ्लिक्स इंडिया नेइसका फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2022, 10:36 IST
The Archies Poster Out: सामने आया सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का लुक, आपने देखा क्या? #Bollywood #National #SuhanaKhan #KhushiKapoor #TheArchies #AgastyaNanda #ZoyaAkhtar #SubahSamachar