रूसी तेल आयात मामला: कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ट्रंप ने MEA के इनकार को ठुकराया

कांग्रेस ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के रूस से तेल आयात का मामला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले पांच दिनों में तीन बार उठाया गया है। कांग्रेस ने कहा कि उन्होंने (ट्रंप) विदेश मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ किसी भी बातचीत से इनकार करने की कोशिशों को नकार कर दिया है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पिछले पांच दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप अब तक तीन बार भारत द्वारा रूस से तेल आयात के मुद्दे को उठा चुके हैं। और इसमें कोई शक नहीं कि इस सप्ताह बुडापेस्ट में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात से पहले वे इस बात को और भी अधिक बार दोहराएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बात की है और भारत ने रूस से तेल आयात को बंद करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने ऐसी किसी बातचीत की जानकारी होने से इनकार किया है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने मंत्रालय के इस खंडन को नकार दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रूसी तेल आयात मामला: कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ट्रंप ने MEA के इनकार को ठुकराया #IndiaNews #National #RussianOil #Congress #ModiGovernment #DonaldTrump #SubahSamachar