वाराणसी में पुलिस पर पथराव: दरोगा की बाइक फूंकी, जुआ को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट

कमिश्नरेट के गोमती जोन अंतर्गत मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में जुआ के फड़ पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। सोमवार की रात घटना में थाने के दरोगा कौशल किशोर की बाइक फूंक दी गई। 30 मिनट से अधिक समय तक उपद्रव मचाया। उपद्रवियों के आगे कमिश्नरेट पुलिस लाचार रही। थाने से दोबारा फोर्स पहुंची तो उपद्रव करने वाले भाग निकले। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। रात में पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठियां भी भांजी। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया की हरिजन और वन वासी समुदाय के बीच रात में जुआ के विवाद में मारपीट हुईं। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो कुछ अराजकत तत्वों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। नाइट अफसर दरोगा कौशल किशोर की बाइक में आग लगा दी गई। अराजकता का माहौल के बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। फ़िलहाल शांति व्यवस्था कायम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 07:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Varanasi



वाराणसी में पुलिस पर पथराव: दरोगा की बाइक फूंकी, जुआ को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट #CityStates #Varanasi #SubahSamachar