SSC : सब इंस्पेक्टर भर्ती का परिणाम संशोधित, 63 पद बढ़े, नई सूची में शामिल किए गए 76 नए अभ्यर्थी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिए एवं केंद्रीय सशक्त पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर भर्ती-2024 का परिणाम संशोधित कर दिया है। इसमें कुल 5359 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जो पूर्व की सूची की तुलना में 63 अधिक है। आयोग ने 20 अक्तूबर को परिणाम घोषित किया था लेकिन इसके बाद इस भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में पत्र आए। इसी क्रम में नोडल फोर्स बीएसएफ से सलाह के बाद परिणाम संशोधित कर दिया गया। इससे पदों की संख्या बढ़ने के साथ परिणाम में भी बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है हालांकि कटऑफ में बहुत परिवर्तन नहीं हुआ है। संशोधित परिणाम में कुल 5359 पदों के सापेक्ष चयन किया गया है। इनमें से महिला अभ्यर्थियों की संख्या 457 है। वहीं पूर्व में घोषित परिणाम में 5296 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इनमें से महिला अभ्यर्थियें की संख्या 455 थी। इस तरह से अब 63 पद बढ़ गए हैं। आयोग की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार संशोधित परिणाम में 76 नए अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं। वहीं 12 बाहर किए गए हैं। बाहर किए गए 12 अभ्यर्थी पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करते। इनके अलावा 178 अभ्यर्थियों का स्टेटस परिवर्तित किया गया है। इनमें से 177 अभ्यर्थी ऐसे हैं विदहेल्ड की सूची में शामिल नहीं हैं। इस तरह से 5105 अभ्यर्थियों के अलाटमेंट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:29 IST
SSC : सब इंस्पेक्टर भर्ती का परिणाम संशोधित, 63 पद बढ़े, नई सूची में शामिल किए गए 76 नए अभ्यर्थी #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #SubInspector #SubInspectorBharti #SscExam #SubahSamachar
