75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर नहीं दे पाएंगे परीक्षा : 'लिव इन रिलेशन' पर राज्यपाल ने कही ये बात, पढ़ें बयान

प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा, बहुत कठिन हृदय से एक निर्णय लिया है कि कक्षाओं में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को इस व्यवस्था का बहुत कड़ाई से पालन करना पड़ेगा। अवध विश्वविद्यालय को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाएंगे। राज्यपाल सोमवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। इस दौरान कुलाधिपति ने 125 मेधावी छात्र-छात्राओं को 140 स्वर्ण पदक प्रदान किया। उन्होंने स्नातक व परास्नातक की 1,89,119 उपाधि और अंक पत्र को डिजी लॉकर में अपलोड किया। उन्होंने कहा कि मैने उत्तर प्रदेश में अपने सात साल के अनुभवों से जाना है कि यहां विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्र-छात्राएं आना पसंद नहीं करते हैं। उन्हें मौज-मस्ती करना अच्छा लगता है। इन्हीं परिस्थितियों में 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता का निर्णय लेना पड़ा। एक और वजह यह रही कि छात्र कहते हैं कि कक्षा में अध्यापक नहीं आते और अध्यापक बताते हैं कि छात्र नहीं रहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




75 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर नहीं दे पाएंगे परीक्षा : 'लिव इन रिलेशन' पर राज्यपाल ने कही ये बात, पढ़ें बयान #CityStates #Ayodhya #Lucknow #लखनऊ #SubahSamachar