Una News: संस्कृत महाविद्यालय डोहगी के छात्रों ने जीते 14 पदक
उत्तर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में ऊना जिले के कलाकारों ने दिखाई प्रतिभाथानाकलां (ऊना)। अंबाला में स्थित श्री दीवान कृष्ण किशोर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में हुए उत्तर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में ऊना जिले के प्रतिष्ठित सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण, सात रजत और दो कांस्य पदक समेत कुल 14 पदक जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। महोत्सव में समूह गीत, समूह नृत्य, रंगोली, संस्कृत लघु चलचित्र, संस्कृत ब्लॉग, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, वाॅलीबाल, लांग जंप, हाई जंप आदि 41 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्कृत महाविद्यालय डोहगी की ओर से महोत्सव में 40 छात्रों के दल ने हिस्सा लिया था। 100 मीटर दौड़ में लक्ष्य कुमार, शतरंज में नमन वशिष्ठ, बैडमिंटन सिंगल्स में तमन्ना, डबल्स में अंशुल भारद्वाज और सुमित सोनी, बैडमिंटन डबल्स के बालिका वर्ग में तमन्ना और प्रियंका सिंधु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। छात्र सुमित सोनी ने बैडमिंटन सिंगल्स में रजत पदक, आचार्य द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव ने कुश्ती के 74 किलोग्राम भार वर्ग में, अंशिका चौहान ने शॉट पुट में, प्रियंका संधू ने डिस्कस थ्रो में, अनुराधा भाटिया ने एकल गीत गायन में, अंशिका चौहान ने रंगोली स्पर्धा और खो-खो में इसी महाविद्यालय की छात्राओं काजल, आंचल कुमारी, रिया कुमारी, विनय कुमारी, शिवानी राणा, तमन्ना, प्रियंका संधू, तनीषा, सिमरन और मुस्कान ने रजत पदक जीता। इसी प्रकार लड़कियों के हाई जंप में आंचल कुमारी और समूह नृत्य में महाविद्यालय की छात्राओं वैष्णवी शर्मा, सोनिया सोनी, श्वेता देवी, पारसी ठाकुर, साईशा शर्मा और शिखा सुमियाल ने कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:44 IST
Una News: संस्कृत महाविद्यालय डोहगी के छात्रों ने जीते 14 पदक #StudentsOfSanskritCollegeDohgiWon14Medals #SubahSamachar
