विद्यार्थी रंग-बिरंगी वेशभूषा पहनकर विद्यालय पहुंचे
मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग ने स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। मक्खन मिश्री का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थी रंग-बिरंगी वेशभूषा पहनकर विद्यालय पहुंचे, जिनमें कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों ने आजादी के अमर शहीदों की वेशभूषा पहनकर महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, वीर सावरकर व रानी लक्ष्मी बाई को सभी के समक्ष जीवंत कर दिया। बच्चे राधा रानी और कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को जन्माष्टमी का महत्व बतायामवाना। रानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थी राधा-कृष्ण की रंग-बिरंगी एवं सुंदर वेशभूषा धारण कर विद्यालय में उपस्थित हुए। बच्चों ने मनमोहक नृत्य और विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने माखन-मिश्री का स्वाद भी लिया। प्रधानाचार्य रीतू शर्मा ने विद्यार्थियों को जन्माष्टमी का महत्व बताया। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा के बारे में बताया।मनमोहक अदाओं से मन मोहाबहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कक्षा नर्सरी से प्रथम तक के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया। परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और मनमोहक झांकियों से सजाया गया। बच्चों ने राधा और श्रीकृष्ण की वेशभूषा में मंच पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। अभिभावक और शिक्षक भावविभोर हो उठे। सुंदर पोशाक, मुकुट, बांसुरी और गहनों से सजे बच्चों की मनमोहक अदाओं और भाव-भंगिमाओं ने सभी का मन मोह लिया। सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन प्रेम, करुणा, मित्रता और धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:28 IST
विद्यार्थी रंग-बिरंगी वेशभूषा पहनकर विद्यालय पहुंचे #StudentsArrivedAtSchoolWearingColorfulCostumes #SubahSamachar