Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में दूषित पेयजल की आपूर्ति बंद करो

पिथौरागढ़। नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर भड़के भाजपाइयों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि जल संस्थान लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने दूषित पेयजल आपूर्ति जल्द नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी दी।भाजपा नेता गोपू महर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। यहां उन्होंने डीएम रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि नगर में दूषित जल की आपूर्ति होने से टाइफाइड और पीलिया के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जल संस्थान ने नगर के नौले, धारों का जल दूषित पाया है जबकि जल संस्थान 90 प्रतिशत आबादी को पेयजल की आपूर्ति करता है। करोड़ों की लागत से बनाई गई आंवलाघाट और घाट पेयजल योजना होने के बावजूद लोग दूषित पानी पीनेे के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि घाट पंपिंग योजना में 3.50 करोड़ की लागत से नए पंप लगाए हैं। प्रतिवर्ष अनुरक्षण के लिए 10 से 15 लाख खर्च किए जाते हैं। जल संस्थान घाट पंपिंग योजना से पेयजल की आपूर्ति न कर गुरना गधेरे से आपूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि नगर में लगाए गए पेयजल मीटरों के अनुरूप बिल नहीं भेजे जा रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा नगर के कई क्षेत्रों में तीन-तीन दिन तक पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है। उन्होंने इन क्षेत्रों में नियमित पेयजल की आपूर्ति करने और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सोनम पांडे, दीपक जोशी, नवीन भंडारी, कमलेश चंद, प्रकाश जोशी, करुणेश अधिकारी, योगी भट्ट, राकेश भट्ट, रोशन चंद आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithauaragarh News



Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में दूषित पेयजल की आपूर्ति बंद करो #PithauaragarhNews #SubahSamachar