Stock Market Closed: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स ने लगाया 617 अंकों का गोता, निफ्टी 16900 पर
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला और दिनभर लाल निशान पर कारोबार करता रहा। बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 617 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 56,580 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 218 अंक या 1.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 16,994 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक या 1.24 फीसदी फिसलकर 56, 486 के स्तर पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 226 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,946 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।बाजार खुलने के साथ लगभग 737 शेयरों में तेजी, 1553 शेयरों में गिरावट और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2022, 15:40 IST
Stock Market Closed: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स ने लगाया 617 अंकों का गोता, निफ्टी 16900 पर #Bazar #National #StockMarket #StockMarketDown #ShareBazar #ShareMarkit #StockMarketClosed #Bse #Nse #Nifty #Sensex #SensexSlips #NiftyPlunges #StockMarketLatestNews #StockMarketNewsInHindi #SubahSamachar